पुलिस अब गोली का जवाब गोली से देगी, आत्मरक्षा करने में कोई कोताही नहीं

पटना

बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल को लेकर विपक्ष के तेवर आक्रामक हैं और नीतीश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रहा. इस बीच लगातार आपराधिक घटनाओं से बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और पुलिस मुख्यालय भी हरकत में है. होली के दौरान बिहार में दो पुलिसकर्मी की हत्या के साथ हुई दूसरी अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर सोमवार को ADG पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन और ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई जानकारी मीडिया से साझा की.  एडीजी कुंदन कृष्णन ने विस्तार से अपनी बात कही. एडीजी ने कहा कि कुछ असामजिक तत्व बिहार में दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं इस बात के इनपुट IB को मिले थ. इस इनपुट के आधार पर पूरे बिहार में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए, फिर भी कुछ जगहों पर आपराधिक घटनाएं हुईं जिसमें हमारे परिवार के दो सदस्य को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. इन घटनाओं से हम लोगों ने सबक लिया है और आगे आने वाले दिन में रामनवमी और ईद के दौरान सुरक्षा के लिहाज से और बेहतर सुरक्षा के इंतजाम करेंगे.

एडडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा, होली के दौरान जिन अपराधियों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर न्यायालय से उन्हें सजा दिलवायी जाएगी. इस दौरान इन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब गोली का जवाब गोली से देगी, आत्मरक्षा करने में कोई कोताही पुलिस अब नहीं बरतेगी. ADG पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य में होली का पर्व प्रायः शांतिपूर्ण मनाया गया. इस क्रम में राज्य के सभी जिलों में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर होली पर्व के शांतिपूर्ण समापन हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा नियमित अनुश्रवण किया गया.

एडीजी ने कहा कि होली पर्व के क्रम में पुलिस की प्राथमिकता रहती है कि राज्य में साम्प्रादियक सौहार्द बना रहे तथा कहीं से कोई ऐसी अप्रिय घटना ना हो जिससे साम्प्रादायिक समरसता प्रभावित ना हो.इस वर्ष होली पर्व पर दो भिन्न समुदायों के बीच कुल-11 सामान्य घटनाएँ प्रतिवेदित हुई हैं. कहीं कोई विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या नहीं उत्पन्न हुई. कुल-11 कांड अंकित किये गये और इन घटनाओं में कुल 14 लोग जख्मी हुए. किसी की मृत्यु नहीं हुई. 29 व्यक्तियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और 4 को डिटेन किया गया. एडीजी ने बताया कि एक ही समुदाय के दो जातियों के बीच दो घटनाएं प्रतिवेदित हुए हैं. जिनमें 26 लोग जख्मी हुए हैंऔर 3 व्यक्ति को अभी तक हिरासत में लिया गया है.

एडीजी ने बताया कि पुलिस पर हमले की कुल-12 घटनाएं प्रतिवेदित हुई है. इन घटनाओं में दुर्भाग्यवश हमारे 2 सहायक अवर निरीक्षक शहीद हो गये हैं और 27 पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. हम इन घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. जिन्होंने भी पुलिस पर हमले किये हैं उनके विरूद्ध कठोर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी ने डायल 112 (ERSS) की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 14 और 15 मार्च 2025 को मुख्य रूप से होली पर्व मनाया गया. इन दोनों दिनों में डायल-112 के द्वारा कार्रवाई का ब्योरा इस प्रकार है. होली के दौरान 14 March को 67 हजार 186 कॉल आए 13 हजार 150 घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची.  15 मार्च को 56 हजार 851 कॉल आए जिसमें 9 हज़ार 642 घटनास्थल पर पुलिस  टीम गई.

Related Posts

एनडीए सरकार ने गबन किया 71,000 करोड़ : राकेश यादव

पटना आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने ईडी(बिहार) को दिया ज्ञापन कैग रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ का खेला किया : राकेश यादव बिहार विधानसभा चुनाव के बीच…

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 26 जुलाई का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 शनिवार, २६ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०५:५५सूर्यास्त: 🌄 १९:१२चन्द्रोदय: 🌝 ०७:११चन्द्रास्त: 🌜 २०:३३अयन 🌖 दक्षिणायनऋतु: 🌧️ वर्षाशक सम्वत: 👉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *