
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में बुधवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची है, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि इस घटना में कई लोगों की मौत की ख़बर है.
बुधवार को मौनी अमावस्या के मौक़े पर अमृत स्नान होने जा रहा था, जिससे पहले ये घटना हुई है. चश्मदीदों का कहना है कि एकाएक भीड़ बैरियर तोड़ते हुए लोगों पर चढ़ गई.
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि कुछ जगहों पर बैरियर टूटने की ख़बर है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है.उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अराइल के सब-सेंट्रल अस्पताल सेक्टर 24 में घायलों को लाया जा रहा है.
वहीं इस घटना के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का स्नान रद्द कर दिया है.
अखिल भारतीय परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बुधवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगदड़ की घटना के कारण मौनी अमावस्या के स्नान को रद्द कर दिया गया है.
रविंद्र पुरी ने कहा, ”आपने देखा होगा कि जो भी कुछ सुबह हुआ है, उसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि मौनी अमावस्या का स्नान नहीं होगा. सारे साधु संत मौनी अमावस्या पर स्नान की लिए तैयार थे लेकिन जो घटना हुई,उसे देखते हुए जनहित में फ़ैसला लिया गया कि मौनी अमावस्या पर स्नान नहीं करेंगे.”
घटना को देखने वालों ने क्या बताया
समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में भगदड़ में घिरी रही एक महिला ने दावा किया है कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से अपील की कि वो उन्हें बचाएं लेकिन प्रशासन से उन्हें कोई बचाने नहीं आया.
वहीं एक अन्य महिला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भगदड़ की घटना तुरंत हुई है और आने जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था.
उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रशासन से मदद की अपील की थी लेकिन उससे जुड़े लोग ‘हँस रहे थे.’
वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर से आए एक अन्य व्यक्ति ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि वहां न तो पुलिस व्यवस्था थी और न ही कोई मदद के लिए आया और कई लोग घायल हुए हैं.
व्यक्ति ने बताया कि उनकी मां का पता नहीं है कि वो जीवित हैं या नहीं.
घटना में घायल हुए लोगों का दावा है कि प्रशासन ने उनकी मदद नहीं की
8-10 करोड़ लोगों के आने का अनुमान
प्रशासन ने ऐसा अनुमान लगाया था कि मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के मौक़े पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में रहेंगे.
कुंभ मेला पुलिस ने मंगलवार की आधी रात को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके मौनी अमावस्या के मौक़े पर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया था. साथ ही कुंभ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कहा था कि पुलिस इकाइयां सक्रिय हैं.
13 जनवरी से शुरू हुए कुंभ मेले में छह शाही स्नान होने हैं जिनमें से दो हो चुके हैं जबकि तीसरा शाही स्नान बुधवार को है.
चौथा शाही स्नान 3 फ़रवरी, पांचवां शाही स्नान 12 फ़रवरी और छठा एवं अंतिम शाही स्नान 26 फ़रवरी को होगा.