Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ मेले में मची भगदड़, 20 से अधिक लोगों की मौत , 50 से ज्यादा घायल हैं।

प्रयागराज मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा घायल हैं।

स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद स्टार इंडिया नाउ रिपोर्टर के मुताबिक- 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा- संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला किया गया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली।।

ग्राउंड जीरो पर मौजूद हमारे रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंचीं। इनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है।

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है।

इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

हाइलाइट्स :

महाकुंभ 2025 में उमड़ी भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें. CM योगी ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे संगम की ओर जाने की कोशिश न करें और जो जिस घाट के पास है, वहीं स्नान करें.

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी से जानकारी ली और अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। इसके साथ ही पीएम ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

  • Related Posts

    राम मंदिर के बाद मिथिला में बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर : अमित शाह

    गांधी नगर केन्द्र सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन चुका है और अब माता सीता का मंदिर…

    नरेंद्र मोदी सरकार … जिन्होंने बदल दी महिलाओं की जिंदगी : जानिए भाजपा नेता रंजन कुमार के नजरिये से

    रंजन कुमार, भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष मुज़फ़्फ़रपुर नरेंद्र मोदी सरकार की 10 योजनाएं… जिन्होंने बदल दी महिलाओं की जिंदगी। भारत में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के लिए कई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *