
मुज़फ्फरपुर
अपराधियों ने अररिया के जूनियर इंजीनियर की मुज़फ्फरपुर में चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक शिवम कुमार अररिया जिले के फारबिसगंज के रहनेवाले थे और वह बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर थे।

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक शिवम का ससुराल तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा गाँव मे है। रविवार की सुबह में फारबिसगंज से अपने ससुराल आने के दौरान अहले सुबह करीब चार बजे के बीच तुर्की थाना इलाके में पहुंचे और वहां से वह पैदल ससुराल जा रहे थे। इस दौरान सुबह साढ़े चार बजे के करीब मृतक एक लाइन होटल पर रुककर चाय पीने लगे। चाय पीने के बाद वह फिर वहां से उठकर ससुराल की ओर निकल पड़े । शिवम पैदल ही जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने लूटपाट करने लगे। जब इन्होने लूट का विरोध किया तब बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में डीएसपी वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि तुर्की थाना क्षेत्र में एक शख्स की का शव मिला था। शव मिलने के लगभग 12 घंटे तक वह अज्ञात रहा, लेकिन परिजन के द्वारा काफी खोजबीन के बाद शव की शिनाख्त बिजली विभाग के एक इंजिनियर के रूप में हुई। इस संबंध में एसडीपीओ वेस्ट टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि शिवम फारबिसगंज से तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा गांव में आ रहे थे। केरमा शिवम का ससुराल है, जहां उनकी पत्नी और बच्चा आया हुआ था। पत्नी और बच्चा को लेकर उनको वापस अपने घर फारबिसगंज लौटना था। लेकिन इसी दौरान में बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। एसडीपीओ वेस्ट टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि लूटपाट के दौरान इस घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पहले मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी देर रात पहचान हो पाई है।





