पटना से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरू

  • बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा बसों का परिचालन।
  • पटना से रात 8.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4.00 बजे पहुंचेगी प्रयागराज।
  • प्रयागराज से रात्रि 10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे पहुंचेगी पटना।
  • परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए 31 जनवरी से पटना- प्रयागराज के लिए दो नये टाटा नन एसी बसों की सुविधा प्रारंभ की गई है।
  • इन बसों के परिचालन से पटना से प्रयागराज यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित,किफायती और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

संतोष राज पाण्डेय

पटना

पटना से प्रयागराज के बीच बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शुक्रवार से दो बसों का परिचालन शुरु किया गया है। यह बसें प्रतिदिन पटना से प्रयागराज के बीच चलेगी। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालूओं के आवागमन की सुविधा के लिए 31 जनवरी से पटना-प्रयागराज के लिए दो बसों की सुविधा प्रारंभ की गई है। इन बसों का परिचालन 28 फरवरी तक होगा। यह नई बस सेवा यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी और दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाएगी।

सार्वजनिक परिवहन सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सार्वजनिक परिवहन सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए नए मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लगातार अपने यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। यह नई बस सेवा इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है।

पटना से प्रयागराज के लिए रात्रि आठ बजे खुलेगी

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि यह बस पटना से प्रयागराज वाया आरा, मोहनियां वाराणसी मार्ग पर चलेगी। पटना से यह रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से रात्रि 10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुँचेगी।

पटना-प्रयागराज का किराया 550 रुपये

पटना-प्रयागराज बस बांकीपुर, बस स्टैंड गांधी मैदान से खुलेगी। इस बस सेवा के तहत, पटना से प्रयागराज के लिए किराया 550 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। टिकट की बुकिंग बांकीपुर, बस स्टैंड के काउंटर पर करा सकेंगे। बस टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी 9576270194 एवं 8294042679 पर प्राप्त की जा सकती है।

आने-जाने के लिए एक साथ भी करा सकते टिकट की बुकिंग

पटना से प्रयागराज आने-जाने दोनों तरफ के लिए टिकट की बुकिंग एक साथ भी करा सकते हैं। इस सेवा के तहत दो टाटा नन-एसी बसें पटना और प्रयागराज के बीच 28 फरवरी 2025 तक नियमित रूप से चलेंगी। दोनों बस में 42 सीटें उपलब्ध हैं।

Related Posts

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 26 जुलाई का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 शनिवार, २६ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०५:५५सूर्यास्त: 🌄 १९:१२चन्द्रोदय: 🌝 ०७:११चन्द्रास्त: 🌜 २०:३३अयन 🌖 दक्षिणायनऋतु: 🌧️ वर्षाशक सम्वत: 👉

चार विधायक ले लिए, लेकिन अब हम 40 छीनेंगे : मुकेश सहनी

पटना वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पटना के बापू सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस सभा में बड़ी संख्या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *