मुजफ्फरपुर में थाने में कैदी की मौत मामले में एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई ,थानेदार सुधाकर पांडे समेत तीन निलंबित

Muzaffarpur Death in Police Custody:

बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने में कैदी की मौत मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.थानेदार सुधाकर पांडे समेत तीन लोगों पर एक्शन लेते हुए एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि कांटी थाने के हाजत में कैदी की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. मृतक के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा कर रहे हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद गुरुवार (06 फरवरी) की सुबह आक्रोशित परिजन और ग्रामीण थाने में घुस गए और जमकर बवाल काटा. थाने में घुसकर तोड़फोड़ की गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना का है. देखते ही देखते कांटी थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. 

क्या है मामला?

पुलिस ने कलवारी गांव के एक युवक शिवम कुमार को हिरासत में लिया था. गुरुवार को यह खबर आई कि उसने हाजत में आत्महत्या कर ली है. यह बात लोगों को नहीं पची. मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई पर लोग सवाल उठा रहे हैं. शिवम के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा करने के लिए थाना पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया. कहा कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है.

तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस मामले में कांटी थाने की पुलिस का कहना है कि हाजत में युवक ने आत्महत्या की है. सवाल है कि संतरी ड्यूटी के बावजूद कोई बंदी हाजत में आत्महत्या कैसे कर सकता है? 

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था. उसके कई दोस्त भी उठाए गए थे. आक्रोशित लोगों ने थाने पर हंगामा किया और वरीय अधिकारी से मामले की जांच की मांग की है.

हालात बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी कांटी थाना पहुंचे. बताया गया कि डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करेगी. रिपोर्ट के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा. एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यहां की पुलिस ने साजिश करके हाजत में हत्या करके टांग दिया है. युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था.

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *