दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की

नई दिल्ली

बीजेपी दिल्ली में दो-तिहाई सीटें जीतने की ओर अग्रसर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया- जनशक्ति सर्वोपरि!

PM Modi On Delhi Election Win: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली का किला फतह कर लिया है. पार्टी दो-तिहाई सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी करने जा रही है. 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं. PM मोदी ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट में इसे ‘विकास और सुशासन की जीत’ बताया. मोदी ने कहा कि ‘जनशक्ति सर्वोपरि’ है. मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.’

दिल्ली की जनता को PM मोदी की गारंटी

पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.’

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2.45 बजे तक बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 13 सीटें जीत ली थीं. वह 34 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. यानी बीजेपी कुल 47 सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है. जबकि, AAP ने 11 सीटें जीती हैं और 12 पर आगे चल रही है.

दिल्ली में झूठ के शासन का अंत: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नतीजों को ‘झूठ के शासन का अंत और विकास व विश्वास के एक नए युग का आरंभ’ बताया है. शाह ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली के दिल में मोदी…. दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा.’

उन्होंने कहा, ‘यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है. दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है.’ शाह ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्लीवासियों ने इस चुनाव में बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.’

Related Posts

अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी

मुज़फ्फरपुर द सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द्र, शांति और समता के…

मॉरीशस ने PM मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, प्रधानमंत्री बोले- ये हमारे ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक

संतोष राज पाण्डेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *