
सीवान-अनुमंडल मुख्यालय महाराजगंज में चल रहे शप्तचण्डी महायज्ञ में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सांसद ने यज्ञ में वृंदावन से आई कथा वाचिका राधा किशोरी जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उनके साथ ही उनके साथ पूरी टीम को भी सांसद ने अंग वस्त्र से देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि ईश्वर सर्वव्यापी है और जो व्यक्ति हृदय से ईश्वर की आराधना करता है सदैव ही ईश्वर की कृपा उसे पर बरसती रहती है। इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार नगर भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद अवधेश पांडे संजय सिंह राजपूत मृत्युंजय राज सिक्कू,राहुल सिंह, मनीष सिंह,शैलू यादव, राजेश अनल,इ०प्रमोद रंजन, शक्तिशरण प्रसाद,हरिशंकर आशीष एवं ओमप्रकाश गुप्ता लोहा जी उपस्थित थे।

