
प्रमोद/मुकुल सीवान
मैरवा रेफरल अस्पताल में किंन्नरो ने जमकर बवाल काटा है.पूरा मामला रेबीज के इंजेक्शन को लेकर है बताया जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार बिल्ली काटने को लेकर मैरवा रेफरल अस्पताल में किंन्नरो की टोली पहुची. जहां इंजेक्शन लगाने के लिए काउंटर पर गए, वहां स्टाफ के द्वारा आधार कार्ड मांगा गया, आधार कार्ड नहीं होने पर ₹5000 के डिमांड की गयी।
ऐसी ही को लेकर किंन्नरो ने हंगामा किया। वहीं डॉक्टर का कहना है कि डॉग बाइट के लिए रेबीज का इंजेक्शन लगाया जाता है इंजेक्शन लेने के लिए मरीज को आधार कार्ड देना होता है लेकिन इंजेक्शन लेने आए किन्नौर ने आधार कार्ड नहीं दिया उनका कहना था कि बिना आधार कार्ड के इंजेक्शन लगाया जाए,
किंन्नरो का आरोप था कि आधार कार्ड नहीं होने पर इंजेक्शन नहीं लगाएंगे, कहा गया कि आधार कार्ड नहीं है तो ₹5000 दो और इंजेक्शन लगा देते हैं हंगामा किया उन्होंने आगे बताया कि,क्या हम सब किंन्नरो का सरकारी में बिना आधार कार्ड का इलाज नहीं हो सकता है.





